स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक
सम्भल (बहजोई), 13 सितम्बर।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा पोषण माह के साथ मिलकर स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शुभारंभ इंदौर से करेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाओं का स्वास्थ्य सशक्त परिवार और मजबूत राष्ट्र की नींव है। अभियान में महिलाओं और बच्चों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
सीएमओ डॉ. तरुण पाठक ने बताया कि इस दौरान हाइपरटेंशन, शुगर, कैंसर, एनीमिया और टी.बी. जैसी बीमारियों की जांच होगी। मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल व सीएचसी पर विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं देंगे।
नोडल अधिकारी डॉ. पंकज कुमार बिश्नोई ने कहा कि प्राइवेट अस्पताल और क्लीनिक भी शिविरों में सहयोग करेंगे। वहीं जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजीव राठौर ने बताया कि स्वास्थ्य शिविरों का उद्घाटन सांसद, विधायक व जनप्रतिनिधि करेंगे तथा 17 सितम्बर को जिला अस्पताल सम्भल में रक्तदान शिविर भी लगेगा।

