संभल। बहजोई के मोहल्ला पच्चीसा वेयर हाउस के सामने एच आर पब्लिक स्कूल का उद्घाटन किया गया यह स्कूल एनसी से कक्षा 8 तक इंग्लिश मीडियम की शिक्षा दी जाएगी स्कूल के प्रबंधक राशिद खान की मां दिलबरी बेगम ने फीता काटकर स्कूल का उद्घाटन किया प्रबंधक राशिद अली ने कहा यह मां
की दुआ का नतीजा है। जिसकी वजह से मैंने आज यह मुकाम हासिल किया माँ के पैरों तले जन्नत होती है। उन्होंने कहा कि यह स्कूल इंग्लिश मीडियम हिंदी के साथ साथ यदि कोई व्यक्ति अपने बच्चों को उर्दू दीनी तालीम देना चाहता है। तो उसके लिए एक्स्ट्रा क्लासेस की जाएंगी उन्होंने कहा कि उनका सपना था कि बहजोई के अंदर स्कूल बनाया जाए बच्चे शिक्षा प्राप्त कर
एक अच्छे मुकाम पर पहुंचे उन्होंने कहा कि जव से लॉकडाउन लगा स्कूल बंद होने की वजह से छोटे बच्चों की शिक्षा काफी प्रभावित हुई उनके प्रयास रहेंगे कि स्कूल में बच्चों को बेहतर शिक्षा अनुभवी शिक्षकों द्वारा दें इस मौके पर डॉक्टर कमाल, डॉक्टर एमके पाल, वरिष्ठ पत्रकार अरुण गोस्वामी इसके आकिल पत्रकार मोइनुद्दीन हिना व स्कूल की स्टाफ व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।