
बदायूँ। कुबँरगांव क्षेत्र के हसन नगर गांव में हर साल की तरह इस वर्ष भी हजरत पीर औलिया वली हसन नगर वाले का उर्स मुबारक 25 मई को बड़ी श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया गया।

सुबह 10:00 बजे कुरान ख्वानी का आयोजन किया गया, जिसके बाद ज़ोहर की नमाज़ के बाद मिलाद शरीफ का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान नात शरीफ और तकरीरें पेश की गईं।
इस पवित्र अवसर पर दूर-दराज़ से आए उलमाओं ने शिरकत की और अपनी रूहानी तकरीरों से महफिल को रोशन किया।

उर्स में हसन नगर सहित आसपास के गाँवों जैसे बाबट, हरिनगला, बनेई, कासिमपुर, ललेई आदि से विभिन्न धर्मों के लोगों ने भाग लेकर कार्यक्रम की रौनक बढ़ाई।
कार्यक्रम में तमाम कमेटी मेम्बर्स और गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी रही, जिनमें मौलाना सिवते अहमद, अचंछन हुसैन, डॉ. बाबू, डॉ. अलाउद्दीन, मुख़्तियार, जावेद सैफी, रईस निसार अहमद, सद्दाम सैफी, मोहम्मद मियां, तारिफ, फैज़ान ग़ाज़ी, एहसान, मसीद, और ज़हीरुद्दीन प्रमुख रूप से शामिल रहे।
अंत में सभी ने मिलकर देश में अमन, चैन और भाईचारे की दुआ मांगी।
