हजरत मजाक मियां रहमतुल्लाह का सालाना उर्स मनाया गया

बदायूँ। विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत ख्वाजा सय्यद शाह मोहम्मद दिलदार अली अलमारुफ हजरत मजाक मियां साहब रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर स्थित हजरत किब्ला मौलाना सय्यद शाह मोहम्मद असरार अली अलमारुफ हजरत छोटे मियां शायक अल मजाकी बदायूंनी रहमतुल्लाह अलैह की सालाना न्याज फातिहा के मौके पर महफिले फातिहा के साथ साथ महफिले कब्बाली व महफिले लंगर का आयोजन किया गया जिसमें हाजिर अकीदतमंदों व जायरीनों ने बडचड कर हिस्सा लिया।
जानकारी के मुताबिक सागरताल रोड स्थित दरगाह मजाक मियां साहब पर हर साल की तरहा इस साल भी इस्लामिक कलैंडर के मुताबिक 28 जमादि उल अव्वल 1445 हिजरी बुधवार को हजरत मजाक मियां साहब की दरगाह पर सालाना न्याज फातिहा की महफिल सजाई गई। दरगाह पर फातिहा से पूर्व कुरआन ख्वानी की महफिल के बाद कब्बाली का दौर चला जिसमें हाजिर कब्बाल की टोली ने उपने कब्बाली के पाकीज़ा व रुहानी कलाम पेश कर हाजिर लोगो का दिल जीत लिया कब्बाली के कलामों से खुश होकर अकीदतमंदों व

जायरीनों ने कब्बालो के ऊपर नोटो की बारिश कर दी।
कब्बाली की महफिल के बाद न्याज फातिहा की महफिल सजाकर फातिहा की रस्म अदायगी की गई साथ ही वतन व कौम की खुशहाली अमनो आमान व सलामती के लियें दुआएं खैर की गई। बाद में लंगर की महफिल का आयोजन किया गया जिसमें हाजिर अकीदतमंदों व जायरीनों ने हिस्सा लिया। इस बीच बहुत से अकीदतमंदों ने मजारे मुबारक पर गुलपोशी व चादरपोशी की रस्म अदायगी कर अपने मफाद की दुआएं व मन्नतें मांगी। अंत में दरगाह के सज्जादानशीन हजरत ख्वाजा सय्यद शाह मोहम्मद इख्तियार अली, हजरत ख्वाजा सय्यद शाह मोहम्मद आसार अली, हजरत ख्वाजा सय्यद शाह मोहम्मद गुलजार अली, सय्यद मोहम्मद इजहार अली शाह, सय्यद मोहम्मद फजल अली शाह ने उर्स में हाजिर महमानों को दुआओं से नवाजा व तबर्रुक देकर रूखसत किया।
इस मौके पर हाफिज महबूब भाई, मोहम्मद साजिद अली, मो.जुनैद, मंसूब हसन, मो.कदीर, मो. जर्रा, मो.अहमद, जीशान, फैजान, आरिफ, खालिद, इकरार, रूबैद, जुम्मा भाई, मो. शारिक, इमरान आदि बहुत से लोग मौजूद रहे।

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *