बदायूँ।हजरत शाह सकलैन एकेडमी यूनिट ऑफ इंडिया की जानिब से दिनांक.19 मार्च दिन रविवार को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जरूरत मंद लोग ज्यादा से ज्यादा लोग आए। इस कैंप में रोगियों का स्वास्थ्य परेशान कर निशुल्क दवा वितरित की जाएगी यह जानकारी एकेडमी के मीडिया प्रभारी तौसीफ ख़ान ने दी
स्थान=हज़रत शाह सकलैन हॉस्पिटल मीरा सराय शेखूपुर रोड बदायूं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत मुंतख्ब अहमद नूर और जिला अध्यक्ष अली फरशोरी। ने बताया कि बरेली से इस काम में डॉक्टर आकर रोगियों का निशुल्क उपचार करेंगे।
शकील भारती संवाददाता