बदायूँ।गंगा-जमुनी तहज़ीब के लिए मशहूर उत्तर प्रदेश का बदायूँ जिला एक बार फिर हिन्दू-मुस्लिम एकता का गवाह बना। उझानी कस्बे में एक हिन्दू भाई द्वारा भव्य रोज़ा इफ़्तार का आयोजन किया गय
बदायूँ के उझानी कस्बे में स्थित प्राचीन दरगाह हज़रत पचपेड़ा वाले दादा मियाँ सय्यद बावा रहमतुल्लाह अलैह की मज़ार पर हर साल की तरह इस साल भी भव्य रोज़ा इफ़्तार का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन दरगाह के सज्जादा नशीन व सदर डेविड यादव द्वारा किया गया, जिसमें हजारों रोज़ेदारों ने शिरकत की।
दरगाह के सदर डेविड यादव और नायब सदर इकराम हुसैन ने बताया कि यह सिलसिला पिछले दस सालों से जारी है।
हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल है।
डेविड यादव न सिर्फ़ रोज़ा इफ़्तार बल्क अन्य हिन्दू-मुस्लिम कार्यक्रमों का आयोजन भी कराते आ रहे हैं। वह दरगाह की देखरेख भी खुद करते हैं और हर सुबह चादरपोशी व गुलपोशी करना उनकी दिनचर्या का हिस्सा है। उर्स के दौरान भी वह बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते है
