हेल्पिंग हैंड ट्रस्ट की जानेव से गरीबों को कंबल वितरण किए गए

बदायूं। मे लगातार ठंड व शीत लहर से शहर के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त होता नजर आ रहा है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव लगा कर ताप रहे हैं।
रेलवे स्टेशन और रोडवेज के आसपास ऐसे गरीब लोग जिनके

पास रहने का ठिकाना भी नहीं है वह ठंड से परेशान ना हो इसके लिए हेल्पिंग हैंड ट्रस्ट की जानेव से शहर के विभिन्न स्थानों पर रात्रि के समय चयनित कर गरीब लोगों को ठंड से बाचने के लिए कंबल का वितरण किया गया हेल्पिंग हैंड ट्रस्ट की जानेव से ऐसे कई कार्य समाज के हित के लिए किया जा रहे हैं। आपको बता दें कि इस ट्रस्ट में खासतौर से युवा पीढ़ी

शामिल है। एक महा पूर्व हेल्पिंग हैंड ट्रस्ट की जानेव से छ: सडका पर गरीब लोगों को कपड़े बांटने का भी कार्य किया गया था और अव ठंड में कोई व्यक्ति परेशान ना हो उसके लिए कंबल वितरण किए गए। इस मौके पर असद, समीर, कासिम अजीम फेसल, जुबेर, असद, आसिफ, सैफ, आदि लोग मौजूद रहे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *