बदायूं। ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं, जिससे अनेक जरूरतमंद मरीजों को निरंतर लाभ मिल रहा है।
सोसाइटी के माध्यम से गरीब व जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क जांच, निःशुल्क ऑपरेशन और अन्य प्रकार की सहायता प्रदान की जाती है। इसी क्रम में आज बदायूं अस्पताल में एक बुजुर्ग व्यक्ति का सफल ऑपरेशन सोसाइटी की मदद से संपन्न हुआ।
ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा अन्य अस्पतालों में भी ऐसे कार्य किए जाते हैं, जिनमें प्रमुख रूप से न्यू अपोलो हॉस्पिटल, फैमिली हॉस्पिटल आदि शामिल हैं।
इस अवसर पर सोसाइटी के जिला अध्यक्ष आयुष कुमार बघेल, उज्जवल कुमार सहित मरीज का परिवार भी उपस्थित रहा।
