बदायूं, 6 जुलाई (रविवार):
यौमे आशूरा के मौके पर शिया समुदाय द्वारा हज़रत इमाम हुसैन अ.स की शहादत की याद में जिले के सभी इमामबाड़ों से जुलूस-ए-अज़ा निकाला गया। मुख्य जुलूस क़ादरी गेट से शुरू होकर शिया कर्बला काज़ी हौज़ जाकर समाप्त हुआ।
अज़ादारों ने कर्बला पहुंचकर नजर-ए-मौला अर्पित की। मथुरिया चौक, जामा मस्जिद, वेदों टोला, फरशोरी टोला और सोथा मोहल्ला से अलम-ए-मुबारक और ताज़िये निकाले गए।
सय्यद बाड़ा स्थित इमामबाड़ा मुत्तकीन में मौलाना सैफ अली ज़ैदी ने आमाल-ए-आशूरा अदा कराए। जुलूस के समापन पर सय्यद जाबिर ज़ैदी के निवास पर सभी अज़ादारों के लिए सबील-ए-इमाम हुसैन अ.स का आयोजन किया गया।
इस जुलूस में जनाब अनवर आलम, अमीर हसन आबिदी, जरार हैदर, एहसान रज़ा, ऑन हैदर, कैफ़ी ज़ैदी, ग़ुलाम अब्बास समेत कई गणमान्य शिया समुदाय के लोगों ने भाग लिया।
शकील भारती संवाददाता