बदायूं के मोहल्ला जालंधर सराय के पास सड़क किनारे एक ई रिक्शा खड़ा था कि अचानक पीछे से 112 पुलिस जीप ने ई-रिक्शा पर जोरदार टक्कर मार दी यह हादसा रात्रि लगभग 7:13 मिनट के बीच का है टक्कर इतनी जोर से हुई घर के आसपास के लोग आवाज सुनकर बाहर निकाल आए यह सारा घटनाक्रम पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया टक्कर मारने के बाद फिर कई मिनट तक पुलिस जीव का सायरन बजता रहा और उसके बाद तेज स्पीड के साथ पुलिस की जीव आगे बढ़ गई कुछ देर तक तो लोगों की यही समझ में नहीं आ पाया आखिर पुलिस ने टक्कर मारने के बाद इतनी देर तक सायरन क्यों बजती रही यह पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने नजर आई है एक बड़ा हादसा हो सकता था और कई लोगों घायल भी हो सकते थे।