बदायूं, 9 जुलाई।
जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 14 जुलाई 2025 (रविवार) को एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला चन्द्रिका देवी इंटर कॉलेज, उझानी रोड, बदायूं में आयोजित होगा।
इस मेले में 10 से 15 प्रतिष्ठित कंपनियां प्रतिभाग करेंगी, जो युवाओं को विभिन्न पदों पर रोजगार प्रदान करेंगी।
15 जुलाई को ‘‘विश्व युवा कौशल दिवस’’ का आयोजन
15 जुलाई 2025 को विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान:
- रोजगार मेले में चयनित लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।
- पिछले दो वर्षों से उच्चतम वेतन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों को “कौशल यूथ आइकन” के रूप में माननीय जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
- प्रशिक्षणार्थियों द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री हेतु विभिन्न स्टॉल्स भी लगाए जाएंगे।