संभल। के बहजोई कोतवाली क्षेत्र के चितौरा रोड पर रखें 250 केवी के ट्रांसफार्मर में से चोरों ने कीमती सामान चुरा लिया जब सुबह को लोगों ने देखा तो उसकी सूचना बिजली विभाग को दी स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पुलिस रात को गश्त करती तो चोर चोरी की घटना को अंजाम नहीं दे पाते
आपको बता दें 33/11 के0वी0 उपकेंद्र बहजोई से पोषित फीडर टाउन 3 पर चितौरा रोड पर रखें 250 के.वी. परिवर्तक से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया चितौरा रोड पर लगभग डेढ़ सौ लीटर तेल व अन्य कीमती सामग्री जैसे दो वुशिंग राॅड, कॉपर
स्टीप(एल.टी. कनेक्शन) अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर परिवर्तक का टेक क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। अज्ञात चोरों के खिलाफ एसडीओ सचिन रस्तोगी ने कोतवाली में तहरीर दी है। इलाकों के लोगों ने रात से ही बत्ती गुल हो
जाने के कारण जव सुबह को लोग उठे तब पता चला कि ट्रांसफार्मर चोरी हो गया है। और बत्ती नहीं आएगी लोगो मे खलबली मच गई है। क्योंकि लोगों को नहाने और कपड़े धोने के लिए पानी के टैंक में पानी खत्म हो चुका था जिसके कारण लोगों को दिक्कत का सामना उठाना पड़ा और लोगों ने आसपास में लगे हैंडपंप का सहारा लिया
वर्जन
एसडीओ. सचिन रस्तोगी ने कहा कि शाम तक ट्रांसफॉमर्स लगाकर सप्लाई चालू कर दी जाएगी।
शकील भारती, ब्यूरो चीफ