निर्बल आय वर्ग के परिवारों की आर्थिक सहायता हेतु जिला स्तर पर होगा कोष का गठन
बदायूँ : 03 जून। कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जन्म से कटे हुए होंठ एवं कटे तालू के मरीजों का निःशुल्क पंजीकरण कराने के उद्देश्य से आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए 15 जून से 21 जून के मध्य विकासखंडवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व जिला पुरुष चिकित्सालय में निःशुल्क पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जाए।
जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जनपद में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अंतर्गत जन्म से कटे हुए होंठ एवं कटे तालू के मरीजों के निशुल्क पंजीकरण शिविर आयोजित मरीजों का चिन्हांकन कर उनका उपचार कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि चिन्हित मरीजों का उपचार हेल्थ सिटी हॉस्पिटल गोमती नगर लखनऊ में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपचार सहित आना-जाना, रहना व खाना निःशुल्क होगा। उन्होंने निर्बल आय वर्ग के परिवारों की आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से जिला स्तर पर कोष का गठन करने के लिए भी निर्देशित किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप वार्ष्णेय ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जन्म से कटे हुए होंठ एवं कटे तालू के मरीजों के निशुल्क पंजीकरण के लिए विकासखंड वार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिला पुरुष चिकित्सालय में 15 जून से 21 जून तक निशुल्क पंजीकरण शिविर का आयोजन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा व ग्राम प्रधानों के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक व्यक्तियों का निशुल्क पंजीकरण कराकर उन्हें निशुल्क उपचार उपलब्ध कराया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप वार्ष्णेय , हेल्थ सिटी के नीरज कुमार शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।