
बहजोई (संभल)। जिले के नौनिहालों को टिटनेस, डिप्थीरिया से बचाने की दिशा में अभियान शुरू हो गया है। स्कूलों में टीडी अभियान का विधिवत शुभारंभ हो गया। सीएमओ ने अभियान का आगाज किया।

बहजोई ब्लाॅक के पाठकपुर स्थित पीएम श्री स्कूल में सीएमओ डा. तरुण पाठक ने विधिवत फीता काटकर टीडी वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया। सीएमओ ने बताया कि 10 और 16 साल आयु वर्ग के बच्चों को टिटनेस और डिप्थीरिया (गलघोंटू) से बचाव के लिए यह टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। टीका लगने के बाद बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा होता है। इसलिए बिना डर के अभिभावक बच्चों को टीका जरूर लगवाएं।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. पंकज बिश्नोई ने बताया कि जिले भर में 1524 स्कूल, मदरसों का चिन्हीकरण किया गया है। इनमें 10 साल आयु वर्ग के 28255 और 16 साल आयु वर्ग के 11801 बच्चों को टीडी का टीका लगाया जाएगा। टीमों का गठन कर उन्हें स्कूलों का आवंटन कर दिया गया है। यहां डा विरास यादव, डीपीएम संजीव राठौर, लवली सक्सेना, अरशद रसूल, प्रवीन कुमार, अंजू रानी आदि मौजूद रहे। देर शाम समीक्षा बैठक में अभियान की गतिविधियों पर चर्चा की गई। सीएमओ ने निर्देश दिए कि किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
शकील भारती संवाददाता