16 मई से ब्लॉकों में आयोजित होंगे रोजगार मेले

बदायूँ, 13 मई:
जिला रोजगार सहायता अधिकारी श्री सचिन सिंह ने जानकारी दी है कि 16 मई से 23 मई 2025 तक जिला सेवायोजन कार्यालय, बदायूँ के तत्वावधान में सुरक्षा सेवाओं के क्षेत्र में स्थायी रोजगार प्रदान करने हेतु एक सप्ताह तक विभिन्न विकासखंडों में एक दिवसीय रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा।

यह आयोजन जीडीएक्स सिक्योरिटी कम्पनी प्रा. लि., नोएडा द्वारा किया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक प्रमाणपत्रों, बायोडाटा व अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें और इस योजना का लाभ उठाएं। यह रोजगार मेला उत्तर प्रदेश शासन की एक महत्त्वाकांक्षी योजना है।


रिक्त पदों का विवरण

जीडीएक्स ग्रुप, ग्रेटर नोएडा द्वारा भारत सरकार के P.S.A.R.A. अधिनियम 2005 के तहत निम्न पदों के लिए भर्ती की जाएगी:

  • 108 सुरक्षा जवान
  • 10 सुरक्षा सुपरवाइज़र

रोजगार मेलों की तिथियाँ एवं स्थान

तिथि स्थान (विकासखंड सभागार)
16 मई 2025 आसफपुर
17 मई 2025 उसावां
19 मई 2025 बिसौली
20 मई 2025 म्याऊँ
21 मई 2025 सालारपुर
22 मई 2025 समरेर
23 मई 2025 दहगवां

समय: प्रातः 10:30 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक


योग्यता एवं आवेदन प्रक्रिया

  • शैक्षिक योग्यता: न्यूनतम 10वीं पास
  • आयु सीमा: 18 से 45 वर्ष
  • ऊंचाई: कम से कम 170 सेमी
  • वजन: 52 से 90 किलोग्राम

दस्तावेज़ साथ लाएं:

  • 10वीं या उच्चतम योग्यता की प्रमाणपत्र की छायाप्रति
  • आधार कार्ड की छायाप्रति
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो

आवेदन प्रक्रिया:
आवेदक संबंधित ब्लॉक सभागार में स्वयं उपस्थित होकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले के युवा इस भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

संपर्क:
भर्ती अधिकारी – मोबाइल नंबर: 9220339702


प्रशिक्षण व नियुक्ति विवरण

चयनित अभ्यर्थियों को GDX ग्रुप के प्रशिक्षण केन्द्र (NIMT कैंपस, परीचौक मेट्रो स्टेशन, नोएडा) में 15 दिन का आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

प्रशिक्षण उपरांत प्रमाणपत्र के साथ उत्तर प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों — नोएडा, गाज़ियाबाद, बरेली, हरिद्वार आदि में ₹16,000 से ₹20,000 मासिक वेतन पर स्थायी नौकरी दी जाएगी।

प्रदान की जाने वाली सुविधाएँ:

  • पीएफ, पेंशन व जीवन बीमा
  • फैमिली मेडिकल सुविधा
  • सालाना वेतनवृद्धि
  • प्रमोशन व लोन सुविधा
  • ड्यूटी के दौरान रहने और खाने की व्यवस्था
  • नौकरी की अधिकतम आयु सीमा: 58 वर्ष

शकील भारती सबंदादता

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *