17 सितम्बर को आयुष्मान मेला, 02 अक्टूबर को होगी आयुष्मान सभा

17 सितम्बर से चलेगा पखबाड़ा, पात्र लाभार्थियों को मिलेंगे आयुष्मान कार्ड

बदायूँ : 15 सितम्बर। भारत सरकार द्वारा यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु जनसमुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे जागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से संतृप्त करने के उद्देश्य से आयुष्मान भवः अभियान का शुभारम्भ दिनांक 13.09.2023 को मा0

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा किया गया है। जनपद में अभियान के सफल संचालन व रूपरेखा के सम्बंध में जिलाधिकारी मनोज कुमार व मुख्य चिकित्साधिकारी प्रदीप कुमार वार्ष्णेय ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में मीडियाबंधुओं से वार्ता की। डीएम ने कहा कि सभी लोग स्वस्थ्य व निरोग रहें। इस अभियान का यही मूल उद्देश्य है।

 

जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि आयुष्मान भव अभियान के 05 प्रमुख घटक है सेवा पखवाड़ा, जिसके अन्तर्गत दिनांक 17 सितम्बर 2023 से संचालित करते हुये स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त जनपद एवं ब्लाक स्तरीय चिकित्सालयों का कायाकल्प करते हुये अन्तरिक मूल्यांकन कराया जायेगा। उक्त पखवाड़ा दिनांक-02 अक्टूबर 2023 तक मनाया जायेगा। समस्त

कर्मियों को संक्रमण से बचाव के उपाय की एस०ओ०पी० से अवगत कराया जायेगा।

उन्होंने बताया कि समुदाय स्तर की संस्थाओं यथा समस्त रोगी कल्याण समिति, जन अरोग्य समिति, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समितियों के माध्यम से स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन कराया जायेगा। रक्तदान महादान अन्तर्गत जनपद के समस्त ब्लड बैंको द्वारा विभिन्न सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से ब्लड डोनेशन कॅम्प का आयोजन करते हुये अधिक से अधिक मात्रा में ब्लड कलेक्शन कराया जायेगा। अंगदान शपथ अन्तर्गत जरूरतमंदों लोगों को अंगो एवं ऊतकों को उपलब्ध कराने हेतु समस्त जिला मुख्यालयों, चिकित्सा इकाईयों, ग्राम सभाओं, स्कूल, कालेजों, दफ्तरों आदि में अंगदान प्रेरित करना।
मुख्य चिकित्साधिकारी प्रदीप कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि अभियान का द्वितीय घटक आयुष्मान आपके द्वार 3.0 है, जिसके अन्तर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत समस्त छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा। तृतीय घटक आयुष्मान मेला है, जिसके अन्तर्गत 17 सितम्बर 2023 से प्रत्येक रविवार को समस्त 15 सामुदायिक स्वास्थ्य 50 प्रा० स्वा० केन्द्रों/शहरी प्रा० स्वा० केन्द्रों पर आयुष्मान मेला का आयोजन कर विशेषज्ञ चिकित्सको के माध्यम से उपचार तथा समस्त प्रकार की जांचो एवं औषधियों की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।
तथा आगामी प्रत्येक शनिवार से समस्त 269 उपकेन्द्र स्तरीय हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों पर आयुष्मान मेला का आयोजन कर उक्त मेले में प्रथम सप्ताह में गैर संचारी रोगो से

सम्बन्धित मरीजों को द्वितीय सप्ताह में टी०बी० कुष्ठ एवं अन्य संचारी रोगों से सम्बन्धित तृतीय सप्ताह में मातृ एवं बाल स्वास्थ्य तथा पोषण से सम्बन्धित तथा चतुर्थ सप्ताह में राज्य/जनपद की स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप (जन जातीय क्षेत्रों में स्किल सेल तथा गैर जन जातीय क्षेत्रों में नेत्र देखभाल) स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की जायेगी।
उन्होंने बताया कि अभियान का चतुर्थ घटक आयुष्मान सभा है, जिसके अन्तर्गत ’ दिनांक 02 अक्टूबर 2023 को प्रत्येक ग्राम एवं वार्ड स्तर पर आयुष्मान सभा का आयोजन कर विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं और सेवाओं के बारे में जागरूकता प्रदान की जायेगी। पंचम घटक आयुष्मान ग्राम के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण, शत प्रतिशत लाभार्थियों की आभा आई डी०, 30 वर्ष से उपर आयु के व्यक्तियों की गैर संचारी रोगों (मधुमेय व उच्च रक्तचाप) की शत प्रतिशत की जांच, क्षय रोगियों का 85 प्रतिशत से ऊपर उपलब्धि वाले ग्रामों को आयुष्मान ग्राम के रूप में चयनित कर सम्मानित किया जायेगा।

शकील भारती संवाददाता

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *