बहजोई (सम्भल)। आखिर वह वक्त आ ही गया, जिसका युवाओं को बेसब्री से इंतजार था। 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। पहले दिन उत्साह का यह हाल था कि किसी भी टीकाकरण स्थल पर एक भी सीट खाली नहीं बची।
बहजोई स्थित भगतजी इंटरनेशनल स्कूल में भाजपा जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह खड़गवंशी ने विधिवत फीता काटकर टीकाकरण सत्र का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन सरकार की महात्वाकांक्षी योजना है। टीकाकरण और एहतियात से ही हम कोरोना को हरा सकते हैं। इसलिए 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीकाकरण जरूर कराना चाहिए।
सीएमओ डाॅ. अजय कुमार सक्सेना ने कहा कि वैक्सीनेशन से कोरोना को हराया जा सकता है। इसलिए कोविड से बचाव के उपायों का ध्यान रखते हुए हमें टीका जरूर लगवाना चाहिए। यहां जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. रामजी लाल, एसीएमओ डाॅ. पंकज विश्नोई, डाॅ. शिशुपाल, महेश गौतम, रोहित सिंह, शगुफ्ता, वरुण मिश्रा, राजकुमार गुप्ता, शरीफ अहमद, जमाल उद्दीन आदि मौजूद रहे।