बदायूं में सैयद बाबा रहमतुल्ला अलेह का उर्स शरीफ 27 में रमजान को मनाया जाता है। आर्य समाज रोड स्थित सराय गेट के सामने मोहल्ले के खास लोगों ने उर्स की रौनक सजाई बताया जाता है। कि उस शरीफ लगभग 35 साल से बड़े सादगी के साथ मनाया जाता है। उर्स शरीफ मे कव्वालियों का प्रोग्राम भी रखा गया सैयद बाबा के मजार पर आने वालों की हर मन्नते पूरी होती है रात 9:00 बजे कव्वालियों का प्रोग्राम शुरू हुआ और लगभग 2:00 तक कव्वालियां चली उसके लंगर बाटा गया।
