231 बेरोजगारों युवाओं को मिला रोजगार, खिले चेहरे


बदायूं : 27 जुलाई। सेवायोजन विभाग के तत्वाधान में उझानी रोड स्थित एस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में गुरुवार को एक दिवसीय बृहद रोजगार मेला आयोजित किया गया। मेले में जनपद के बेरोजगार युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

रोजगार मेले में प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधियों ने जनपद के 326 के सापेक्ष 231 युवाओं का चयन कर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किए। युवाओं को उनकी साक्षरता व रुचि के अनुसार रोजगार दिया गया।
रोजगार मेले में जी04 एस0सेक्योर साॅल्यूशन इन्डिया

प्रा0लि0 दिल्ली, इसमें सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती की गई। विपरो इलेक्ट्रोनिक्स सर्विसेज में स्टोर कीपर, सुपरवाइजर, इलैक्ट्रीशियन, गिन्नी फिलामेन्ट मथुरा में टेªनी आॅपरेटरर्स की भर्ती की गई। महिन्द्रा आॅटो मेन पाॅवर सप्लाई सर्विसेज लखनऊ कंप्यूटर आपरेटर, टेलीकाॅलर, आदि की भर्ती की गई। जेनेवा क्राॅप साइंस प्रा0 लि0 आगरा, सेल्स एग्जीक्यिूटिव की भर्ती की गई। निमियाॅ हर्बल प्रा0लि0 सेल्स एग्जीक्यूटिव की भर्ती की गई। ब्राईट फयूचर आॅरगेनिक हर्बल एण्ड आर्युेवेदिक प्रा0लि0 लखनऊ डिस्ट्रिक प्रोजेक्ट मैनेजर, एरिया मैनेजर एवं ब्लाॅक आॅफीसर की भर्ती की

गई। ई0कोजेन्ट सर्विस बरेली के द्वारा डाटा एन्ट्री आॅपरेटर, टेलीकाॅलर, आदि की भर्ती की गई। इसी प्रकार भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा भी बीमा अभिकर्ताओं की भर्ती की गई। इसी तरह द0 जाॅन बाईट साॅल्यूशन बरेली द्वारा लगभग अभ्यर्थियों की भर्ती की गई।इसके अतिरिक्त अन्य कंपनियों ने भी प्रतिभाग किया जिसमें अभ्यथियों की योग्यता कक्षा 8 से परास्नातक तक साक्षरता के अनुसार रोजगार दिया गया। युवाओं ने कहा कि इस प्रकार के रोजगार मेले आयोजित होने

से बेरोजगारों को रोजगार तो मिलता है समय समय पर इस प्रकार के रोजगार मेले आयोजित होना आवश्यक है जिससे युवाओं के लिए नौकरी के अवसर बढ़ सके। इस अवसर पर सेवायोजन विभाग के मोहम्मद परवेज खान, महाविद्यालय अध्यक्ष सुबोध गोयल, डायरेक्टर रचित गोयल प्राचार्य मनोज श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी शक्ति बाबू, कार्यालय निरीक्षक संदीप गुप्ता, अंशु श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, राजीव कुमार, अमित सिंह पटेल, प्रेमलता, पुष्प लता, मनीषा श्रीवास्तव, ज्योति वर्मा, अंजलि सक्सेना सहित विद्यालय का स्टाफ एवं भारी संख्या में विद्यार्थी व युवा मौजूद रहे।

शकील भारती संवाददाता

      आवश्य सूचना

बदायूँ । आप सभी लोगों को सूचित किया जाता है कि यह बच्ची अपना नाम सहेजता बता रही है और अपने पिता का नाम मोहम्मद नबी मां का नाम बजी रन गांव नस रोल थाना इस्लामनगर बदायूं बता रही है जोकि मोहल्ला सोथा थाना कोतवाली जनपद बदायूं मैं अपने ननिहाल में आई थी जोकि  रास्ता भूल कर मोहल्ला कबूल पुरा में आ गई थी जो चौकी चौथा पर बैठी है। किसी को यदि जानकारी हो तो बताने का कष्ट करें। मोबाइल

नंबर 7906157178 पर सूचना दें

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *