बदायूँ। बदायू यूथस व सद्भावना फ़ाउन्डेशन के संयुक्त पौधारोपण अभियान के तहत २४ वें दिन शमशान भूमि स्थित बहेडी तिराहे बदायू परिसर में अधिवक्ता कौशल गुप्ता व अमित महाजन कक्कू के साथ जामुन, अशोक व कनेर व सैजन के पौधे रोपे गये।
इस मौक़े पर श्री महाजन ने कहा कि पौधारोपण के माध्यम से ही आक्सीजन को पूरा किया जा सकता है जहॉ प्रशासन द्वारा सड़कों के विकास में हज़ारों हरे भरे वृक्षों को काट दिया जाता है। लेकिन उसकी पूर्ति नहीं की जाती है बदायू यूथ द्वारा किया जा रहा पौधारोपण स्वागत योग्य है कौशल गुप्ता ने भी विचार व्यक्त किया यहॉ राधेशयाम यादव, महेन्द्र पाल सिंह, ओम सागर, राजकुमार, ख़ालिद, व जिया अन्सारी आदि रहे।
