
संभल । यातायात नियम उलंघन करने वाले 52 वाहनों के चालान एमवी एक्ट के अंतर्गत किए गए तथा ऑनलाइन ऑफलाइन ₹17500 का शमन शुल्क वसूल किया गया चंदौसी में बदायू चुंगी, डबल फाटक मंडी ,तथा संभल तिराहा चंदौसी ,में वाहनों की चेकिंग की गई,

दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठा कर चलने वाले वाहन चालको , दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट, चार पहिया वाहन पर बिना सीट बेल्ट लगाए ,वाहन चालकों के चालान एमवी एक्ट के अंतर्गत किए गए तथा वाहन चालकों को यातायात नियम पालन करने हेतु प्रेरित किया और सभी लोगों से अपील की गई कि अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहनकर महान चलाएं साथ ही पीछे तीन सवारी ना उठाएं शराब पीकर वाहन ना चलाएं यातायात नियमों का सही से पालन करें होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके यातायात पुलिस हमेशा आपकी सेवा में तत्पर है।
शकील भारती संवाददाता




