बदायूं में हर साल की तरह इस साल भी अमनो अमान के साथ हजरत अमीर अहमद उर्फ गेंदो वाले मियां रहमतुल्ला अलेह का 27 व एक दिनी सालाना उर्स मुबारक मनाया गया जिसमें सुबह 7:00 कुरान खानी के बाद 10:वजे मिलादुन्नबी का आगाज हुआ और तमाम उलमाओं ने अपना-खिताब और नात शरीफ और तकरीरें पेश की
बाद सलाम के 1:30 पर कुल की रशम अदा की गई
सज्जादानसीन हाजी अशफाक अहमद सैफी और कमेटी के तमाम मेमरान और दूर दराज से आए लोगों ने अमन चैन भाईचारे के लिए दुआएं की गई जिसमें कमेटी के मेंबरों की सहमति से अगले साल आने वाली 25 फरवरी 2025 को यह उर्स मनाया जाएगा
उसके मौके पर कमेटी के तमाम मेंबर मौजूद रहे।
जिसमें जनाव रईस अहमद सैफी, अनवर सैफी, अकबर सैफी,
तकी सैफी, मास्टर छोटू, नूर अली, हाफिज साबिर अली, एहसान अली ,आस मोहम्मद, गाजी डॉक्टर, अशफाक सैफी, मास्टर सलीम, आदि लोग मैजूद रहे।
शकील भारती सवाददाता