
बदायूँ। बदायूँ यूथस एवं सद्भावना फ़ाउन्डेशन के संयुक्त पौधारोपण अभियान के तहत अध्यक्ष जिया अन्सारी के नेतृत्व मे ३० वे दिन निर्देशन मे शेखूपुर लाला मन्दिर स्थित रेलवे स्टेशन के सामने शिव कुमार शर्मा व सेवादार अशोक कुमार गुप्ता के साथ पौधे रोपे गये, यहॉ नाज़िम ने कहा कि संगठन ने एक माह का पौधारोपण अभियान चलाकर हरियाली प्रेमियों को संदेश देने का कार्य किया है। इस एक माह में सैकड़ों पौधे विभिन्न स्थानों में रोपे गये, मन्दिर,मस्जिद, चर्च, शमशान भूमि प्रत्येक स्थान पर पौधारोपण बिना किसी भेदभाव के किया गया! हमारे साथियों का हौसला देख कर लगता है कि हम कोई भी अभियान चलाकर उसको कामयाब कर सकते है।
यहॉ राजकुमार पाल, महेन्द्र पाल सिंह, ख़ालिद अहमद, सितार उद्दीन, रामऔतार, रेहान अन्सारी, अखलाक, शादाब आदि रहे।