बदायूं। नगर पालिका परिषद बदायूं से अध्यक्ष पद की सपा समर्थित महिला प्रत्याशी नाज़मी ने शहर में व्यापक जनसंपर्क कर अपने लिए समर्थन जुटाया और वोट मांगे।
गुरुवार को बदायूं नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद की
सपा समर्थित महिला प्रत्याशी नाज़मी ने अपने समर्थकों के साथ शहर के मोहल्ला कबूलपुरा गोटिया, सोथा, कबूलपुरा रवन्ना, चौधरी सराय,कबूलपुरा आदि मोहल्लों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की, साथ ही उन्होंने महिलाओं से संपर्क कर उनकी समस्याओं को

डॉ. शकील अहमद ने जनसंपर्क कर अपनी भाभी नाजमी के लिए मांगे वोट
जाना और उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए मुझे वोट और समर्थन देकर चेयरपर्सन बनाइए। उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनवाते हुए बताया कि यदि मैं कामयाब होती हूं तो शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का कार्य प्राथमिकता के तौर पर किया जाएगा। साथ ही निवर्तमान चेयरपर्सन द्वारा बेतहाशा लगाए गए टैक्स को आधा
किया जायेगा और शहर की पेयजल, पथ प्रकाश की व्यवस्था को सुधारा जाएगा। आपका चेयरमैन हर समय उपलब्ध रहने वाला होगा।
वहीं दूसरी ओर प्रत्याशी प्रतिनिधि डॉ शकील अहमद ने भी शहर के सराय कारमेकल गंज, महाराजनगर,ब्रह्मपुर आदि मोहल्लो में अध्यक्ष पद की महिला प्रत्याशी नाज़मी के लिए वोट मांगे। इस दौरान उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया।