बदायूं। के नगर पालिका परिषद के मोहल्ला कबूलपुरा गौटिया में छोटे सरकार रोड रबन्ने के पास 4 दिन से पाइपलाइन पानी की फटने की वजह से लोगों तक पानी नहीं पहुंच पाया जिसकी सूचना मोहल्ले के कुछ लोगों ने नगर पालिका परिषद को दी थी लेकिन उसके बावजूद भी 4 दिन बीत जाने के बाद भी पाइप लाइन को ठीक नहीं किया गया को जिसके कारण लगभग 5000 की आबादी वाले मोहल्ला कबूलपुरा गौटिया बूंद-बूंद
पानी को लोग तरसने लगे मोहल्ले के लोगों ने एक-दो दिन तो अपने आस पड़ोसियों से जिनके घर पर सवमरसीविल से लेकर काम चला लिया लेकिन जैसे ही 4 दिन वीते तब लोगों में अफरा-तफरी मचने लगी क्योंकि लोग पानी पीने को तरसने लगे
बाथरूम जाने के लिए भी लोग को पानी नहीं मिल पा रहा था वहीं महिलाओं को घर में बर्तन साफ करने के लिए तक पानी उपलब्ध नहीं हो पाया इसके कारण लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा उसके बाद कुछ लोगों ने a1news की टीम
को फोन किया मीडिया के संज्ञान में आते ही कार्य में तेजी आयी एवन न्यूज के ब्यूरो चीफ शकील भारती ने जब नगर पालिका परिषद के ईओ को फोन करके जानकारी दी तो नगर पालिका परिषद के ईओ ने कहा कि हम हमें जानकारी हुई है और हम
इस कार्य को तुरंत करा रहे हैं । लाइनमैन को भेज रहे हैं और यह कार्य आज ही हो जाएगा तब कहीं जाकर शनिवार दोपहर को पानी की लाइन का मरम्मत कार्य शुरू किया गया जेसीबी मशीन बुलाई गई जिससे और गड्ढा खोद वाया गया जेट पंप से पानी निकाला गया लेकिन बड़ी मशक्कत के बाद गड्ढे से पानी
निकाला गया लेकिन पाइपलाइन लीकेज होने की वजह से बार-बार पानी भरता रहा इसमें लगभग 3 से 4 घंटे का समय लगा लेकिन पानी नहीं निकल पाया देर शाम तक कार्य चलता रहा पानी का प्रेशर बढ़ने की वजह से 8:09 बजे के बीच कार्य को रोक दिया गया रविवार सुबह 8:00 बजे से फिर दोबारा पानी निकालने का कार्य किया गया तब कहीं जाकर बड़ी मशक्कत के बात पाइप लाइन ठीक हुई नगर पालिका परिषद के पाइप लाइन लाल बहादुर मथुरिया ने अपनी टीम के साथ कार्यों को पूरी मेहनत के साथ करवाया तब जा कर लोगों ने राहत की सांस ली । अब सवाल यह उठता है कि नगर पालिका परिषद के कर्मचारी समय रहते इस कार्य को कर देते हैं तो लोगों को इतनी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता।