बदायूं । के नगर पालिका परिषद कम्युनिटी हॉल में डी.के भारत जादूगर का कार्यक्रम आयोजित 4 मार्च को शाम 6:30 बजे पहला शो होगा यह जानकारी देते हुए डीके भरत जादूगर के मैनेजर बंटी निनानियाँ ने कहा बदायूं में 4 मार्च को पहला शो होगा दोपहर 12:30 बजे डीके भारत पत्रकारों से
मुखातिब होंगे इसका उद्घाटन सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता या उनके बेटे करेंगे उन्होंने कहा की डीके भारत जादूगर हिंदुस्तान के कोने कोने में जाकर अपनी जादुई कला का प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने बताया कि आज की आधुनिक युग में लोग इंटरनेट का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं। लेकिन आज की युवा पीढ़ी छोटे-छोटे बच्चे जादू नहीं देख पाते जो कि पिछले दशक में हुआ करता था लोग अपने बच्चों को जादू दिखाने के लिए जादूगर के पास जाते थे बदलते जमाने के साथ यह पुरानी ऐतिहासिक चीजें आने वाली पीढ़ियों से दूर होती जा रही है।
शकील भारती संवाददाता/ कार्यालय संवाददाता आनंद प्रकाश



