45 साल से कम उम्र के लोगों को भी लगेगा कोरोना बचाव का टीका

बहजोई (सम्भल)। जिले में 45 साल से कम उम्र के लोगों को आज से कोरोना से बचाव का टीका लगना शुरू हो जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक स्तर पर इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सभी टीकाकरण सत्रों को आॅनलाइन पब्लिश कर दिया गया है। युवाओं में उत्साह का हाल यह है कि सत्र पब्लिश होते ही सप्ताह भर की बुकिंग पूरी हो चुकी हैं।
सीएमओ कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान सीएमओ डाॅ. अजय कुमार सक्सेना ने बताया कि फिलहाल पांच जून तक छह हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जिले भर में पांच जून तक के लिए 20 टीकाकरण सत्र बनाए गए हैं। इन पर रोजाना 1200 यानी पांच दिन में छह हजार टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। युवाओं का उत्साह देखकर उम्मीद है कि यह टीकाकरण अभियान पूरी तरह से सफल होगा। सीएमओ ने कहा कि टीकाकरण होने के बावजूद हमें कोविड से बचाव के व्यवहारों का पालन करना है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. रामजी लाल ने बताया कि अब तक 117419 टीके लग चुके हैं। इसमें 91727 पहली खुराक और 25692 दूसरी खुराक लग चुकी है। डीएमसी रोहित सिंह ने बताया कि जिले में निगरानी समितियों के सहयोग से चैपाल लगाकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। यहां एसीएमओ पंकज विश्नोई, डीपीएम संजीव राठौर, अरबाब मेहदी, डाॅ. दानिश, एकांशु वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।
———-
वैक्सीनेशन को स्लाॅट बुक कराना जरूरी
कोविड वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टेªेशन कराना ही काफी नहीं है, बल्कि कोविन पोर्टल पर स्लाॅट भी बुक कराना जरूरी है। जिला वैक्सीन मैनेजर अरशद रसूल ने बताया कि रजिस्टेªेशन के साथ ही पोर्टल पर शेड्यूल विकल्प चुनकर प्रदेश/जिला या पिन कोड के आधार पर अपना नजदीकी टीकाकरण सत्र खोजना होगा। उसके बाद ही तारीख, समय के साथ स्थान आरक्षित करना होगा। इसमै ध्यान रखने वाली बात यह भी है कि 14 अंकों की एक संदर्भ आइडी मिलेगी। इसके आखिरी चार अंक वैक्सीनेान सेंटर पर सम्बंधित कर्मचारी को बताने होंगे। उन्होंने बताया कि 20 सत्रों के लिए राज्य सरकार से छह हजार डोज कोविशील्ड वैक्सीन को जिले में वितरित करा दिया है। आगामी सत्रों को वैक्सीन के आधार पर प्लान किया जाएगा।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *