बदायूं। कोलकता की घटना के बाद सरकार गंभीर है। सरकारी अस्पतालों पर डाक्टर-कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए पूर्व सैनिकों की सुरक्षा दी है। वहीं तमाम प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद पूर्व सैनिकों की सुरक्षा सेवा शुरू कर दी गई हैं। अस्पतालों में व्यवस्थाएं में सुरक्षा दी गई है और शांति व्यवस्था बनाने का काम किया है।
मंगलवार से जिला पुरुष एवं महिला अस्पताल में पूर्व सैनिकों की सुरक्षा को शुरू कर दिया गया है। जिला पुरुष अस्पताल में पहले दिन चार गार्ड मिले हैं जिसमें एक सीएमएस कार्यालय के पास, एक ओपीडी राउंड, एक एक्सर-रे विभाग तथा एक ओटी के पास तैनाती दी गई है। सीएमएस के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था शुरू की गई है।
इसी तरह महिला अस्पताल में ओपीडी, ओटी और लेवर रूम के पास तैनाती दी गई है। बतादें कि एक दो दिन में जिला पुरुष अस्पताल में पूर्व सैनिकों की संख्या 21 और महिला अस्पताल में संख्या 15 पूरी हो जाएगी।
पहले ही दिन जिला अस्पताल के एक्स-रे विभाग में मरीजों की भीड़ जुट गई। यहां मरीजों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई और पहले एक्स-रे कराने को लेकर हंगामा शुरू हो गया। हंगामा की सूचना मिलते ही पूर्व सैनिक पहुंचे और सभी मरीजों को समझाया और तत्काल शांति व्यवस्था बनवा दी।
सुरक्षा गार्ड तो ज्यादा मांगे थे लेकिन 21 स्वीकृत जिला पुरुष अस्पताल के लिए हुए हैं। पहले दिन अभी चार मिले हैं बाकी कल और परसों में ज्वाइनिंग करेंगे। पूर्व सैनिकों को सुरक्षा के लिए गार्डों को तैनाती दे दी गई है। अब अस्पताल में शांति व्यवस्था बनी रहेगी।