अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बहजोई के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके संगठन का 73वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम विद्यार्थी परिषद नगर मंत्री रजत के नेतृत्व में संपन्न हुआ। वक्ताओं ने कहा कि पूज्य स्वामी जी न केवल संगठन व भारत नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए अनुकरणीय हैं। मीडिया संयोजक आयुष वार्ष्णेय ने बताया कि नौ जुलाई को ही संगठन की नींव रखी गई थी। आज परिषद दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राम वार्ष्णेय
ने कहा कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्रवादी छात्र संगठन के रूप में सदैव छात्र हितों की बात करने के लिए प्रतिबद्ध है। छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति है व ज्ञान शील एकता ही संगठन का मूल मंत्र है। संगठन के सभी कार्यकर्ता इसी मंत्र का चिंतन व मनन करते हुए संगठन छात्र व समाज के लिए समर्पित हैं। परिषद के तहसील सह संयोजक चंदौसी देव बब्बा
ने कार्यकर्ताओं से स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर शौर्य , एकांश , अंश , वंसी ,अदित्य , चिराग, ध्रुव , शाश्वत ,अक्षर गुप्ता
आदि मौजूद रहे।