
बहजोई (संभल)। वैक्सीन का ऑनलाइन प्रबंधन करने के लिए ईविन सिस्टम को अपग्रेड किया गया है। इस संबंध में ब्लॉक स्तर पर कार्यरत प्रतिरक्षण अधिकारियों को वर्चुअल प्रशिक्षण दिया गया।
वैक्सीन प्रबंधन के लिए 2015 से ईविन टूल का संचालन किया जा रहा है। इससे वैक्सीन का ऑनलाइन प्रबंधन, कोल्ड चेन उपकरणों के तापमान की ऑनलाइन निगरानी की जाती है। वैक्सीन एक्सपायर होने से पहले अलर्ट भी मिल जाता है। पिछले सप्ताह भर से ईविन पोर्टल को अपग्रेड किया जा रहा था। अब इसमें कुछ अन्य सूक्ष्म जानकारियों को भी शामिल किया जाएगा।शनिवार को संभल समेत मुरादाबाद, अमरोहा जिलों के प्रतिरक्षण अधिकारियों को एडवांस ईविन के संबंध में वर्चुअल प्रशिक्षण दिया गया। यूएनडीपी के बरेली-मुरादाबाद मंडल के कार्यक्रम अधिकारी प्रियंक सिंह ने विस्तार से ईविन के नए वर्जन का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि एडवांस ईविन टीकाकरण सिस्टम को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगा। वैक्सीन कोल्ड चैन अरशद रसूल डेमो के जरिए एडवांस वर्जन पर अभ्यास कराया। प्रशिक्षण में हेमेंद्र भारद्वाज, मिक्की मुआबिद खां, कपिल गुप्ता, नरेंद्र पाल, शोभा शर्मा, गौतम प्रसाद, अंकित वर्मा, राजेश कुमार, ज्योति रानी, राकेश यादव आदि मौजूद रहे।