– छूटे हुए बच्चों का किया जाएगा संपूर्ण टीकाकरण
– तीन चरणों में जिले भर में चलाया जाएगा अभियान
बहजोई (सम्भल)। सरकार की मशा है कि नियमित टीकाकरण से कोई भी बच्चा या गर्भवती महिला वंचित न रह जाए। जिले में टीकाकरण की उपलब्धि कम होने पर यहां मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 11 जानलेवा बीमारियों से बचाव के टीके लगाए जाएंगे।
शुक्रवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान सीएमओ डाॅ. तरन्नुम रजा ने बताया कि बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए नियमित टीकाकरण जरूरी है। टीकाकरण बढ़ाने के लिए तीन चरणों में मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान चलाया जाना है। पहला चरण 7 से 12 अगस्त तक चलेगा। इसमें पांच साल तक के उन बच्चों को टीके लगाए जाएंगे, जिन्हें टीके नहीं लगे हैं या कम लगे हैं। उन्होंने बताया कि 1380 सत्रों पर 28957 बच्चों और 6014 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करने का लक्ष्य है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. संतोष कुमार ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष 5.0 में 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव के टीके लगाए जाएंगे। बच्चों को टीबी, काली खांसी, गलघोंटू, खसरा, रूबेला, पीलिया, टेटनस, निमोनिया, डायरिया, पोलियो, हिब आदि बीमारियों से सुरक्षा मिलेगी। मां और गर्भस्थ शिशु की सुरक्षा के लिए गर्भवती महिलाओं को टेटनस का टीका भी लगना जरूरी है। यूएनडीपी के वैक्सीन मैनेजर अरशद रसूल ने बताया कि लक्ष्य के अनुसार सभी जगह वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई है। वैक्सीन की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए तापमान की आॅनलाइन निगरानी की जा रही है।
यूनिसेफ के डीएमसी प्रवीन कुमार ने बताया कि अभियान में शिक्षा, पंचायती राज, आंगनवाड़ी, अल्पसंख्यक, नियोजन आदि विभागों का सहयोग रहेगा। प्रचार-प्रसार के लिए माता बैठक, रैली निकालकर प्राइवेट चिकित्सक, धर्मगुरुओं, विभिन्न वर्गों का सहयोग लिया जाएगा। यहां एसीएमओ डाॅ. कुलदीप आदिम, डाॅ. दानिश सुहेल, महेश गौतम, मु जावेद, निसार खान आदि मौजूद रहे।