आंत का सफल ऑपरेशन – बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज,  में किया गया

बदायूँ। 24 जनवरी  को राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूँ के आकस्मिक सर्जरी विभाग में एक 40 वर्षीय महिला को गंभीर स्थिति में भर्ती किया गया। जानकारी देते हुए मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर अरुण कुमार ने बताया कि मरीज को पिछले 5 दिनों से पेट में तेज दर्द और पखाना न होने की समस्या थी। वह पहले एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रही थी, लेकिन स्थिति गंभीर होने पर परिजनों ने उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूँ में स्थानांतरित किया।

जांच के बाद यह पाया गया कि मरीज की आंत फटने के कारण शरीर में संक्रमण फैल गया है। मरीज का दिल और गुर्दे सही से कार्य नहीं कर रहे थे और बेहोशी का अत्यधिक जोखिम था। स्थिति को देखते हुए मरीज के परिजनों की सहमति के बाद उसी रात मध्यरात्रि में आकस्मिक जीवन रक्षक सर्जरी की गई।

यह जटिल ऑपरेशन राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूँ के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार (सर्जरी विभाग) के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सर्जरी के दौरान यह पाया गया कि मरीज की खाने की थैली (Stomach) फटी हुई थी, जिसे Primary Repair with Graham’s Patch तकनीक के माध्यम से सफलतापूर्वक जोड़ा गया।

राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. अरुण कुमार ने इस सफल ऑपरेशन पर पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा, “यह ऑपरेशन हमारे चिकित्सा संस्थान की क्षमता और दक्षता का प्रमाण है। गंभीर स्थिति में भी मरीज को उचित और त्वरित उपचार उपलब्ध कराना हमारा प्राथमिक उद्देश्य है।”

ऑपरेशन के उपरांत मरीज की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है और डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर सतर्क निगरानी रख रही है। राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूँ हमेशा से ही उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद् है।

 शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *