बदायूं। उत्तराखंड में पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण पद पर तैनात बदायूं निवासी केवल खुराना आईपीएस, राज्यपाल के उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किए जाएंगे।
केवल खुराना आईपीएस उत्तराखंड में पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण पद पर तैनात हैं यह विशेष कार्यों के लिए आज गणतंत्र दिवस पर देहरादून में राज्यपाल के उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किए जाएंगे । केवल खुराना टिहरी, हरिद्वार ,उधम सिंह नगर एवं देहरादून जनपद में पुलिस अधीक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इनके सम्मानित होना परिवार समेत बदायूं के लिए भी गर्व की बात है। उनके सम्मानित होने की खबर से शुभचिंतको में खुशी की लहर है और बधाई देने वालों का तांता लगा है।
बता दें कि आईपीएस अधिकारी केवल खुराना बदायूं शहर निवासी वरिष्ठ समाजसेवी एवं साहित्यकार तथा शक्ति टेंट हाउस के स्वामी अशोक कुमार खुराना के बड़े पुत्र हैं। अशोक खुराना का छोटा बेटा विवेक खुराना एक दैनिक समाचार पत्र का ब्यूरो चीफ है।