लखनऊ। सहकारिता भवन स्थित चौधरी चरण सिंह सभागार में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के तत्वावधान में राष्ट्रीय अधिवेशन एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा के आह्वान पर उत्तर प्रदेश सहित सात राज्यों के पत्रकारों ने इस समारोह में भाग लिया।
पत्रकारों की समस्याओं पर खुली चर्चा
कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए पत्रकारों ने पत्रकारों पर हो रहे अत्याचारों और उनकी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा, “हमारी सरकार पत्रकारों के साथ है। यदि किसी पत्रकार को कोई समस्या होती है, तो मैं खुद उसके समर्थन में खड़ा रहूंगा।”
परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा ने पत्रकारों से आह्वान किया कि वे अपने क्षेत्र में साथी पत्रकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहें और हर संभव सहायता प्रदान करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि संगठन भी हर परिस्थिति में पत्रकारों की मदद के लिए तत्पर रहेगा।
पत्रकारों के लिए कम दरों पर मास कम्युनिकेशन डिप्लोमा
लखनऊ। पत्रकारों को कानूनी जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा ने पत्रकारों के लिए कम दरों पर मास कम्युनिकेशन डिप्लोमा की व्यवस्था की घोषणा की। इस पहल का उद्देश्य पत्रकारों को संविधान, कानून और नियमों की बेहतर समझ देना है, ताकि वे अपनी पत्रकारिता की जिम्मेदारी को प्रभावी रूप से निभा सकें।
बदायूं के जिला संरक्षक प्रवेश राठौर और जिला प्रभारी दिनेश सिंह ने इस डिप्लोमा को दूर-दराज के पत्रकारों तक पहुंचाने की विस्तृत जानकारी दी। श्रावस्ती के जिला अध्यक्ष अजमत हुसैन ने भी विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखे।
देशभर से पत्रकारों की भागीदारी
मंच संचालन कर रहे पवन गांधी ने पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता से सामने रखा। इस राष्ट्रीय अधिवेशन में उत्तर प्रदेश के बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, बांदा, कानपुर, कानपुर देहात, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, रायबरेली, आजमगढ़, जौनपुर, अयोध्या, मथुरा, लखीमपुर खीरी, अलीगढ़, मिर्जापुर, जालौन, शामली, अमरोहा सहित विभिन्न जिलों के पत्रकारों ने भाग लिया।
यह अधिवेशन पत्रकारों की सुरक्षा, अधिकारों और उनके भविष्य को लेकर एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ।