
– सद्भाव की धारा को तेज करना ही सगीर साहब और शिवकुमार राय को असली श्रद्धांजलि
– प्रकाशित की जाएगी असली समाजवादियों की जीवन गा था
लखनऊ। लाटूश रोड स्थित मेजबान होटल में आयोजित समाजवादी चिंतक सगीर अहमद और शिवकुमार राय की स्मृति सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी जी मौजूद रहे
उन्होंने कहा कि सद्भाव की धारा को तेज करना ही सगीर साहब और शिवकुमार राय को असली श्रद्धांजलि है। सगीर साहब चन्द्रशेखर, नारायण दत्त तिवारी, गौरीशंकर राय, रियासत हुसैन, ओमप्रकाश, पद्माकर लाल, सरदार देवेंद्र सिंह आदि सबके मित्र थे और शिवकुमार राय सगीर साहब के निजी मित्र। वरिष्ठ सपा नेता ने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए समाजवादी पुरोधाओं की जीवन गाथा प्रकाशित की जाएगी। हमारा प्रदेश बहुत ही विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है जनता इस बार 77 की तरह विकल्प चुनेगी
स्मृति सभा में राजनाथ शर्मा, पूर्व सांसद दाउद अहमद, पूर्व विधायक चौधरी सौलत अली, आईएएस बृजराज राय, पूर्व विधायक टीपी शुक्ला, आईपीएस अजय शंकर राय, पूर्व प्रमुख शारदा नन्द राय उर्फ लुटुर राय, डा. दिलीप कुमार गौतम, समाजसेवी वीरेंद्र राय, शायर हसन काजमी, अनिल त्रिपाठी, सीपी राय, चन्द्रशेखर सिंह, डॉ. रईस अहमद, रमेश यादव, कवयित्री रीमा सिन्हा, चाचा अमीर हैदर, हसीब अहमद एडवोकेट, रामनाथ ठाकुर, बृजकिशोर पांडेय, शैलेन्द्र सिंह, सतीश राय, शेखर राय, शायर हसन काजमी, जावेद इकबाल, आमिर साबरी आदि ने सगीर अहमद और शिवकुमार को लेकर अपने संस्मरण सुनाये और कहा कि इनकी यादों और समाजवादी पुरखों द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलकर असली समाजवाद का दीपक जलाए रखेंगे।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता फखरेअहमद शोबी ने कहा समाजवाद के उनके बताए हुए रास्ते पर चलना और उनके बचे हुए काम को पूरा करना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी
सभा की अध्यक्षता सरदार देवेन्द्र सिंह और संचालन कुद्दूश हाशमी ने की।
इस मौके पर अधिवक्ता हसीब अहमद ने सूरे फातिहा पढ़ी तो डॉक्टर दिलीप कुमार ने शान्तिपाठ किया। वहीं लोकतंत्र सेनानी धीरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव और संयोजक डाक्टर रईस अहमद ने सभी का आभार व्यक्त किया।