96 बीघा तालाब अवैध कब्जा मुक्त करने के लिए धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता

बदायूं 18 जनवरी। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने तहसील बिसौली के वगरैन गांव के तालाब को भू माफिया से मुक्त करने के लिए अनिश्चितकालीन धरने पर महिलाओं सहित बैठे धरना पर बैठते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया बिसौली तहसील के तहसीलदार एसडीम धरना स्थल पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह व मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना से वार्ता की हर हाल में इन गरीबों के लिए न्याय दिलाया जाएगा कड़ी सर्दी में धरने को स्थगित करने का आग्रह किया गया एसडीम बिसौली पर तहसीलदार बिसौली पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा है।

अच्छे अधिकारी हैं यह अवश्य न्याय करेंगे हालांकि 2 सालों से हमें गलत आश्वासन देकर धरना खत्म कराया गया परंतु न्या न मिलने पर फिर से आंदोलन किया जाएगा आज तालाब की स्वामी रामबाबू कश्यप ब तिलक चंदने कहां हमें न्याय चाहिए है खैरात नहीं हमारी 96 बीघा ताला व को मुक्त कराया भू माफिया इस पर 10 सालों से काबिज है । इतनी कड़की सर्दी में महिलाएं काफी संख्या में थी सदर तहसील अध्यक्ष ठाकुर अर्जुन पाल सिंह व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ठाकुर अजय पाल सिंह व जिला प्रमुख महासचिव नरेंद्र कुमार सक्सेना पूर्व तहसील सदर अध्यक्ष फैयाज अली शिवदयाल रामदेवी प्रेमवती वर्मा सोमवती लीलावती किरण देवी अनीता सिंह राम लली समेत दर्जनों महिला मौजूद रहे धरने के लिए स्थगित किया गया है न्याय नहीं मिला तो जिला मुख्यालय पर बाद धरना प्रदर्शन होगा।

 शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *