दरगाह पहुँचा नेपाल के नायाब क़ाज़ी

दरगाह प्रमुख ने रात्रिभोज पर किया सम्मानित। 10 उलेमा को ख़िलाफ़त से नवाज़ा

बरेली । मरकज़े अहले सुन्नत दरगाह आला हज़रत पर आज नेपाली उलेमा का एक प्रतिनिधिमण्डल हाज़री देने नेपाल से यहाँ पहंचा। प्रतिनिधिमण्डल का दरगाह पहुँचने पर ज़ोरदार इस्तक़बाल किया गया। मंज़रे इस्लाम के वरिष्ठ शिक्षक मुफ्ती सलीम नूरी ने नेपाली प्रतिनिधिमण्डल के स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सूफी सुन्नी बरेलवी मुसलमानों के सब से बड़े धर्मगुरु और मजहबी रहनुमा आला हजरत इमाम अहमद रजा खान बरेलवी सुन्नी बरेलवी सूफी विचारधारा व मरकजे अहल-ए-सुन्नत बरेली शरीफ और आला हजरत के खानदान ने नेपाल के सुन्नी मुसलमानो की शैक्षिक और रूहानी व सूफियाना स्तर पर खूब खिदमत की है। नेपाल की सरजमीन से और यहाँ के मुसलमानों से आला हजरत,खानदाने आला हजरत,मरकज़ और यादगारे आला हजरत जामिया रजविया मंजरे इस्लाम का बहुत गहरा और पुराना रिश्ता रहा है।* नेपाल के बहुत से गरीब छात्र बरेली के मदरसा मंजरे इस्लाम में रहकर शिक्षा प्राप्त करते रहे हैं। यहाँ से शिक्षा की रौशनी ले जाकर उन्होंने नेपाल के पसमांदा (पिछड़े) इलाकों और क्षेत्रों को प्रकाशित करने में अहम भूमिका निभाई है। *नेपाली मुसलमानों में खानकाही, सुफियाना, अमन व शांति वाली सुन्नी विचारधारा के प्रचार व प्रसार को बढावा देने हेतु दरगाह प्रमुख हजरत सुब्हानी मियॉ और सज्जादानशीन हजरत अहसन मियॉ ने नेपाल के लगभग 6 जनपदों बॉके, बरदिया, कपिलवसतु, रूपंदही, दॉग, नवलपरासी तथा बुटवल आदि से नेपाल देश के नायाब काजी की अगुवाई में 25 आलिमों,मुस्लिम पत्रकारों,समाजिक कार्यकर्ताओ के एक प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित किया है। जो यहाँ 30 अगस्त तक रहेगा।* इस से भारत-नेपाल के सुन्नी उलमा के दरमियान संबंध भी मज़बूत होंगे और उन्हे सुन्नी सुफी विचार धारा को प्रसारित करने की ऊर्जा भी प्राप्त होगी।

मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बतया कि आज शाम नेपाली प्रतिनिधिमण्डल दरगाह-ए-आला हज़रत पहुंचा जहाँ पर तहरीके तहफ्फुज़े सुन्नियत (टीटीएस) के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। *रात में दरगाह प्रमुख हज़रत सुब्हानी मियाँ और सज्जादानशीन हज़रत मुफ्ती अहसन मियाँ के साथ इस प्रतिनिधि मण्डल की एक विशेष बैठक हुई जिसमें नेपाल की सरज़मीन पर सूफी सुन्नी खानकाही विचारधारा और मसलके आला हज़रत के प्रचार व प्रसार और फरोग के संबन्ध में समीक्षा की गयी इस मौके पर दरगाह प्रमुख हज़रत सुब्हानी मियाँ ने प्रतिनिधिमण्डल में सम्मिलित राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल नेपाल के सदस्यों, नेपाल के मुस्लिम पत्रकारों तथा नेपाल के सामाजिक संगठन (इत्तेहाद नेपाल) के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए फरमाया कि जहाँ भी रहें और जिस देश के भी नागरिक हों सबको अपने मज़हब से मोहब्बत रखने के साथ अपने देश से

भी मोहब्बत रखना चाहिए, मज़हब व मसलक के प्रचार व प्रसार के साथ अपने मुल्क में आपसी सौहार्द, अमन व शान्ति और भाईचारे को बढ़ावा देकर अपनी कौम और अपने देश का नाम रौशन करना चाहिए यही मरकज़े अहले सुन्नत बरेली शरीफ का पैगाम है और यही खानकाही विचारधारा की शिक्षा है। हज़रत अहसन मियाँ ने फरमाया कि नेपाल की सरज़मीन पर मसलके आला हज़रत के फरोग के लिए आपको हमारा जहाँ भी तअ़व्वुन और सहयोग चाहिए हम हर समय इसके लिए तैयार हैं आप बेफिक्र होकर मज़हब व मसलक का काम करते रहिए। इस मौके पर दरगाह प्रमुख हज़रत सुब्हानी मियाँ और सज्जादा नशीन हज़रत मुफ्ती अहसन मियाँ के हाथों इस प्रतिनिधिमण्डल को सम्मानित भी किया गया। पूरे कार्यक्रम का आॅनलाइन प्रसारण मो0 जुबैर रज़ा खाँ अध्यक्ष आई0टी0 सेल मंज़रे इस्लाम ने किया। इस मौके पर टी0टी0एस0 के शाहिद खाँ नूरी, औरंगज़ेब खां नूरी, परवेज़ खां नूरी, हाजी जावेद खां, ताहिर अल्वी, अजमल नूरी, मंजूर खां, साजिद, शान सुब्हानी, यूनुस गद्दी, ज़ोहेब, सय्यद माजिद, काशिफ, सय्यद एजाज आदि मौजूद रहे। नेपाली प्रतिनिधिमण्डल में मुख्य रूप से सय्यद गुलाम हुसैन मज़हरी नवल परासी राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल, मौलाना नूर मोहम्मद बरकाती जनरल सेक्रेटरी राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल, मौलाना मुश्ताक अहमद बरकाती राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल, अब्दुल रऊफ जीसिया, रोपनदेही, भूतपूर्व शिक्षा अधिकारी, नेपाल। मौलाना सज्जाद अहमद रज़वी, बुटवल, रोपनदेही, मुख्य सलाहकार राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल, मौलाना ज़हीर अहमद रज़वी, जनपद दांग, प्रदेश सचिव, राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल, मौलाना महबूब प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल, लुम्बनी, नेपाल मौलाना बशीर अहमद नईमी नायाब काज़ी नेपाल, सय्यद एहतिशामुद्दीन सरपरस्त फरोगे मसलके आला हज़रत मिशन नेपाल। किफायतुल्लाह राष्ट्रीय अध्यक्ष सामाजिक संगठन इत्तिहाद। मुफ्ती कैहफुलवरा राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल, ब्रान्च बांके, नेपालगंज, नेपाल मौलाना नसरूद्दीन अंसारी, इमाम नूरी मस्जिद, नेपालगंज अध्यक्ष राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल ब्रांच बांके, नेपाल। समीर व तौहीद पत्रकार, मौलाना सुब्हान रज़ा* मौलाना अली हसन निजामी, मौलाना गुलाम जिब्रईल,कारी शरीफ,मौलाना ईलतिजा हुसैन,मौलाना अनवर रजवी ,मौलाना कारी अजमत,मौलाना रईस अलीमुद्दीन शामिल रहे। 30 अगस्त (सोमवार) दिन में “इत्तेहाद उलेमा-ए हिन्द व नेपाल कॉन्फ्रेंस दरगाह पर होगी। दोपहर 3 बजे टीटीएस की ओर से नेपाली प्रतिनिधि मंडल का स्वागत व अभिवादन के साथ सम्मानित किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *