बिना परमिशन के ही खनन कर रहे हैं लोग

खनन माफियाओं के लिए अधिकारी का कोई खौफ नहीं

बहजोई (संभल) । सरकार द्वारा खनन माफियाओं के लिए सख्त कानून बनाए गए हैं उसके बावजूद बेखौफ होकर खनन माफिया पीली मिट्टी का खदान कर अधिकारियों को ठेंगा दिखा रहे हैं। बहजोई क्षेत्र के देहात की मढैया में कई लोग ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा पीली मिट्टी का खदान करके सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इन लोगों के पास ना तो किसी अधिकारी की परमिशन है ना कोई

आदेश अपनी मनमानी के चलते हैं। यह लोग बेखौफ होकर मिट्टी का खनन कर रहे हैं। रात हो या दिनहर समय सड़क पर मिट्टी के भरे ट्रैक्टर तेज रफ्तार से जाते हुए देखे जा सकते हैं। ट्रैक्टर ट्रॉली का ड्राइवर इतनी तेजी से ट्रैक्टर को चलाता है। यदि सड़क पर चल रहा आदमी अपना बचाव ना करें तो काफी बड़ा हादसा हो सकता है । और लोगों की जान जा सकती है। लेकिन अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। मिट्टी का खदान कर रहे व्यक्ति से पूछा तब उसने साफ जवाब दे दिया कि सब कुछ पैसे से चलता है ।और हम पैसे खर्च करते हैं। पैसे के दम परयह खनन माफिया हजारों रुपए की इनकम प्रतिदिन कर रहे हैं। और सरकार द्वारा बनाए गए नियमों को ताक पर रखकर अपना कार्य कर रहे हैं इसके विपरीत एक आम आदमी के लिए यदि अपने प्लॉट में मिट्टी का भराव डलवाना हो तो उसके लिए परमिशन लेने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। उसके बाद भी परमिशन नहीं मिल पाती तब हार कर आम आदमी इन खनन माफियाओं के पास जाता है । और अपना कार्य पूरा करा लेता है । यदि कानून आम आदमी

के लिए हैं। तो खनन माफियाओं के लिए क्यों नहीं है यह सोचनीय विषय है। यह खनन माफिया केवल भेजो क्षेत्र में ही नहीं पूरे जिले के नगर क्षेत्र में सरकारी नियम के धज्जियां उड़ाते हुए देखे जा सकते हैं और अधिकारी इनके विरूद्ध कार्रवाई करने में पीछे रह जाते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *