
बदायूं। के ज़िला महिला अस्पताल में कार्यरत डॉ. राबिआ शकील को ज़िला अधिकारी श्रीमती दीपा रंजन एवं सी एम् एस डॉ उषा रानी ने उनकी उत्कृष्ट सेवाओं एवं रोगियों के प्रति लगन शीलता कार्यकुशलता को देखते हुए अपने पद दायित्व निभाने के लिए कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया इस अवसर डॉक्टर स्टॉप नर्स आदि मौजूद रहे। नगर के तमाम सामाजिक एवं चिकित्सीय संगठनो ने उनको बधाई दी।



