संभल । पुलिस परिवार परामर्श व समझौता केंद्र की एक मीटिंग पुलिस लाइन मंडी समिति बहजोई में महिला सेल प्रभारी एसआई बिन्द्रेश देवी की देखरेख में हुई जिसमें पति-पत्नी के मध्य हुए विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निपटाने का प्रयास किया गया कुल 110 पत्रावलियों को सुनकर 20 परिवारों को एक किया गया दो पत्रावलीओ में एफ आई आर की संस्तुति की गई तथा 19 पत्रावली न्यायालय में विचाराधीन एवं अन्य कारणों से निस्तारित की गई इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ज्योति सिंह ने कहा कि उनके प्रयास रहते हैं घरेलू हिंसा को सुलझाएं और महिलाओं को समझा कर लोगों का घर आबाद रहे क्योंकि छोटी सी गलती से परिवार बिखर जाता है जिसका बुरा असर बच्चों पर पड़ता है । एसआई गणेश काउन्सलर अखिलेश अग्रवाल , लव मोहन वार्ष्णेय एडवोकेट ,श्रीमती पूनम अरोरा एवं कांस्टेबल पूजा, विनीता, करनजीत कौर , पी आर डी प्रभाआदि लोग उपस्थित रहे।
शकील भारती,ब्यूरो चीफ


