सर सैयद अहमद को हमेशा दिलों में याद रखें युवा पीढ़ी

बरेली । मे सर सैयद डे पर एक कार्यक्रम आयोजित बरेली के आईएमए हॉल में किया गया सबसे पहले बेबी अनुशा ने कलाम ए पाक की तिलावत कर प्रोग्राम का आगाज किया उन्होंने कहा की सर सैयद अहमद ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना की थी उन्हें भुलाया नहीं जा सकता हिंदुस्तान से लेकर विदेशों तक के लोग अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में तालीम

हासिल करने के लिए आते हैं। आज के नौजवानों को बेहतर तालीम हासिल करना चाहिए सर सैयद अहमद को आज की युवा पीढ़ी आने वाली युवा पीढ़ी हमेशा याद रखेगी लोगों को चाहिए कि उनकी यादों को बरकरार रखें। पूर्व वाइस चांसलर इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर बशीर अहमद ने कहा सर सैयद अहमद ने जो कुर्बानियां दी थी शायद ही आज की युवा पीढ़ी ऐसी कुर्बानी दे सके उन्होंने संघर्ष किया जिससे कि आने वाली युवा पीढ़ी एक बेहतरीन तालीम हासिल करें उन्होंने कहा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से जो छात्र तालीम हासिल कर रहे हैं। या तालीम हासिल कर अच्छे मुकाम पर

पहुंच चुके हैं । उनको चाहिए कि सर सैयद डे पर बेहतरीन प्रोग्राम हमेशा करते रहे ताकि उनकी यादों को ताजा किया जा सके। इस मौके पर वसी अहमद एडवोकेट, डाँ.मेराज हुसैन, डॉ. सरताज हुसैन, अलीमुद्दीन, वकील अहमद, इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल जावेद खालिद, प्रोफेसर ताहिर बैग, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के पूर्व सचिव हम्मार नबी, आदि लोगों ने विचार व्यक्त किए।

शकील भारती ब्यूरो चीफ

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *