संभल। के बहजोई लाइन में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में ड्यूटी के समय पुलिसकर्मियों व अधिकारियों कर्मचारियों ने जो कोरोना काल में शहीद हुए हैं । उन्हें भुलाया नहीं जा सकता । संभल के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने
शहीद जवानों को पुष्प अर्पित करते हुए गॉड ऑफ सलामी दी उन्होंने कहा डीजीपी ने जो संदेश दिया उसके अनुसार पूरे भारत में 377 पुलिसकर्मी ने ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने कहा कि उन शहीद हुए पुलिसकर्मियों ने
भारत मां की वह जनता की सेवा की है। उनको हमेशा याद किया जाएगा व उनके परिवार के सुख दुख में भी शामिल होंगे। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक संभल व क्षेत्राधिकारी मुख्य अग्निशमन अधिकारी व कर्मचारी गण ने शहीद हुए पुलिसकर्मियों को पुष्प अर्पित कर नमन किया।