
बदायूं । बदायू यूथ की बैठक ज़िला कार्यालय बदायू में सम्पन्न हुई जिसमें विभिन्न मार्गों पर प्राईवेट बसो के स्टाफ़ द्वारा छात्रों को बस में चढ़ने नहीं दीया जाता है। यह कहकर अन्य सवारियों को प्राथमिकता के आधार पर चढ़ाया जाता है। कि तुम हमारा नुकसान कर दोगे! ख़ास तौर पर छात्राओं पर इसकी मार पड़ती है। क्योंकि वह बस में चढ़ते समय छात्राओं से प्रतिस्पर्धा नहीं हो पाती! परिवहन विभाग के अधिकारियों को इस सम्बन्ध में पूर्व में संगठन बदायू यूथस द्वारा ज्ञापनों माध्यम से अवगत कराया गया था लेकिन उसपर कोई कार्यवाही नहीं की गई, छात्र हित को दृष्टिगत रखते हुये संगठन की बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही पीटीओ के माध्यम से परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश को ज्ञापन सौपा जायेगा ।

बैठक की अध्यक्षता एम०पी सिंह ने की व बस के स्टाफ़ को चेताया कि छात्राओं के साथ किसी प्रकार की बदसलूकी स्वीकार नहीं की जायेगी अपनी कार्यशैली मो तत्काल परिवर्तन लाए।
यहॉ अध्यक्ष जिया अन्सारी, रविन्द्र पाल, राजकुमार पाल, ख़ालिद अहमद,अनवर चंगेजी, चॉद गाजी, अनस खॉ , एड मो०क़ासिम , असगर गाजी , नईम मियाँ , आदि रहे।

