पूर्व विधायक आशीष यादव ने किया टूर्नामेंट का उद्घाटन

बदायूँ। बाबा पार्क में बॉलीवाल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शेखूपुर आशीष यादव द्वारा फ़ीता काटकर किया गया इस मौक़े पर पूर्व विधायक आशीष यादव ने कहा कि समय समय पर खेलो का आयोजन होते रहना चाहिये यह स्वास्थ्य के लिये बेहद ज़रूरी है दिनचर्या में इस प्रकार के खेल को शामिल करना आवश्यक है। कहा कि चुनाव का समय चल रहा है हमें तन-मन-घन से अपने मत का प्रयोग करना चाहिये आने वाले विधानसभा चुनाव में सपा की ही सरकार बननी है जनता बना चुकी है युवाओं को राजनीति में आगे आना चाहिये शेखूपुर के लोगों के बीच हिमांशु यादव जो कि चुनावी रण में उतरे हुये है हमें उनको जिताना है बाक़ी आप लोग सब जानते है ! छात्रसंघ से जिया अंसारी ने कहा कि हमें खेल को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिये ताकि स्वास्थ्य रहे, स्वास्थ्य मन में ही स्वास्थ्य मस्तिष्क होता है इसलिये खेल बहुत आवश्यक है कार्यक्रम का संचालन आलम खान ने किया यहॉ पूर्व प्रधान फरजन्द अली फ़ैशन, इस्लाम खॉ, फ़िरासत खॉ, ज़ाहिद गाजी, ख़ालिद अहमद, नदीम खॉ, जावेद बख्श, अहमद परवेज़, रिहान अन्सारी, फ़िदा हुसैन, रेशम खॉ, नवेद खॉ, नाज़िम खॉ, वारिश खान आदि रहे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *