
बदायूं। शहर में मोहल्ला चंद्रशील नगर में अंडरग्राउंड केबिल से करंट लगकर एक बेजुबान गाय की मौत हो गई इससे पहले भी अंडरग्राउंड केबिल के करंट के कारण एक मैथ के विद्वान लेक्चरर, एक विकलांग दरोगा का बेटा तथा एक रिक्शेवाले की मौत हो चुकी है तथा हर बरसात में हर साल न जाने कितने बेजुबान जानवर गाय ,भैंस ,घोड़े की मौत हो चुकी है। सोचने वाली बात यह है कि शहर की तंग गलियों में भी अंडरग्राउंड बिछाई गई है जिसमें घर से बाहर खेलने वाले बच्चों पर खतरा बना रहता है शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार है शहर की आवाम को अब यह सोचना पड़ेगा इस खतरे से कैसे निजात मिले गंभीरता से नहीं सोचा गया तो स्थिति और भी ज्यादा विस्फोटक होगी छोटे-छोटे बच्चे घर के बाहर खेलते हैं किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है तब प्रशासन जागेगा

आखिर अंडरग्राउंड केबिल से इंसान और जानवरों की मौत का जिम्मेदार कौन है आखिर किसने बदायूं शहर के लोगों व जानवरों को बारूद के ढेर पर बैठा दिया। हल्की बारिश के बाद शहर में अंडरग्राउंड केबिल बॉक्स मौत का सामान बन जाता है।

अंडरग्राउंड केबल के कारण सभी हादसों के जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ धर्मेंद्र यादव है मेरी चुनौती है धर्मेंद्र यादव जी को अब वह कह कर यह दिखाएं कि अंडरग्राउंड केबल उनकी उपलब्धि है
शकील भारती ब्यूरो चीफ

