12 साल से ऊपर का वैक्सीनेशन शुरू


– सीएमओ ने विधिवत फीता काटकर किया शुभारं
– राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर चंदौसी में लगा पहला सत्र

चंदौसी (सम्भल)। आखिरकार 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन शुरू हो गया। सीएमओ ने विधिवत फीता काटकर वैक्सीनेशन सत्र का शुभारंभ किया।

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर चंदौसी सीएचसी पर 12 से 14 साल का वैक्सीनेशन शुरू किया गया। सीएमओ डॉ. पंकज विशनोई ने फीता काटकर वैक्सीनेशन का आगाज़ किया। यहां सीएमओ ने कहा कि कोविड महामारी को रोकने के लिए वैक्सीनेशन एक खास उपाय है। अब तक 18 साल से अधिक उम्र वालों ने शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करा लिया है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्दी ही 12 से 14 साल का 94210 लक्ष्य भी पूरा हो जाएगा। यहां चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हरवेंद्र सिंह, वैक्सीन मैनेजर अरशद रसूल, मुकेश शर्मा, संजीव कुमार, शोभा शर्मा, विवेक शर्मा, जीएस जोशी, गिरिराज आदि मौजूद रहे।

 

कनक को लगा पहला टीका

जिले में काफी दिनों से 12 साल अधिक उम्र के लाभार्थियों को वैक्सीननक इंतज़ार था। मंगलवार को चंदौसी सीएचसी पर 12 साल की बच्ची कनक को पहला टीका लगा। बैक्सीनेशन के बाद सीएमओ ने कनक को टीकाकरण कार्ड देकर अन्य बच्चों को प्रेरित करने को कहा।
——————–
◆ फैक्ट फ़ाइल ◆
? 17.23 लाख लोगों ने लगवाई पहली डोज
? 11.87 लाख लोग लगवा चुके दोनों डोज
? 16 हजार से अधिक लगी हैं प्रिकॉशन डोज
? जिले में कुल 29.26 लाख डोज लग चुकी हैं

शकील भारती, ब्यूरो चीफ

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *