
बदायूं। के मोहल्ला जालंधरी सराय शेखुपुर रोड स्थित शमशुल हसन के मकान में लगभग एक से वर्ष से किराए के मकान में रेह रहे
बैंक ऑफ बड़ौदा जोगीपुरा मैन ब्रांच बदायूं के मैनेजर सैयद युसूफ अली ने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बताया जाता है। कि वह अकेले ही मकान में रहते थे काम करने वाली नौकरानी नरगिस सुबह के वक्त जब उनके घर का
दरवाजा काम करने के लिए खटखटाया तो काफी देर तक आवाज देने के बाद दरवाजा नहीं खुला काम करने वाली नौकरानी नरगिस ने इसकी सूचना मकान मालिक को दी। मकान मालिक ने मौके पर पहुंचकर सीड़ी लगाकर खिड़की से अंदर पहुंचे तुरंत इसकी सूचना सदर कोतवाली को दी गई मौके पर पहुंचे कोतवाल ने नौकरानी से भी पूछताछ की। बताया जाता है कि मैनेजर का एक सप्ताह पूर्व यहां से बरेली ट्रांसफर

हो चुका था युसूफ अली मैनेजर बंगाल के रहने वाले थे फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। कि आखिर किन कारणों से उन्होंने आत्महत्या की।
फिलहाल पुलिस ने फोन द्वारा उनकी पत्नी को सूचना दे दी है।



