बदायूं। इस्लामनगर कस्बे में एक दो वर्षीय बच्चे की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई इस्लाम नगर के मोहल्ला मुगल मैं शाम लगभग 6:00 बजे मो. हमजीला पुत्र श्री सादान घर में खेल रहा था खेलते खेलते अचानक कपड़े धोने की वाशिंग मशीन के पिलक में हाथ लग गया और वे उसमें चिपक गया जब तक की घरवाले किसी बात को समझ पाते या देख पाते तब तक उसकी हालत गंभीर हो गई और जल्दी से घर वालों ने जब तक बिजली का बटन बंद किया जव उसे हिला डुला कर देखा गया तो उसकी मौके पर ही मौत हो गई यह हालत देखकर घर में कोहराम मच गया और देखते ही देखते मोहल्ले के लोग भी मौके पर पहुंच गए इस वक्त बच्चे की मां का रो रो कर बुरा हाल है परिवार में सभी लोग सदमे में है। क्योंकि खेलता हुआ बच्चा दुनिया से रुखसत हो गया कल सुबह 8:00 बजे सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।