बदायूं। के सीएमओ कार्यालय प्रांगण में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व 2021-22 के अंतर्गत एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जिले से समुदाय स्वास्थ्य केंद्र अर्बन स्वास्थ्य केंद्र से एएनएम जीएनएम को सम्मानित किया गया स्टाफ नर्स नुजहत वी को एसीएमओ डॉ. मनजीत सिंह ने प्रशंसनीय पत्र देकर सम्मानित किया सैदपुर से स्टाफ नर्स मरियम को भी सम्मानित किया गया बदायूं जिले के प्रत्येक पीएससी से आए स्टाफ नर्स को उनके अच्छे कार्यों को देखते हुए सम्मानित किया गया डॉ रुचि गुप्ता डॉ.रबीया शकील को भी सम्मानित किया गया।
