संभल । के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्दौसी पर स्थापित किए गए पोषण पुनर्वास केन्द्र का जिलाधिकारी सम्भल
संजीव रंजन ने फीता काट कर उद्घाटन किया। आपको बताता दे कि अभी तक सम्भल में पोषण पुनर्वास केन्द्र न होने के
कारण 06 माह से 05 वर्ष तक के अतिकुपोषित बच्चों को इलाज कराने हेतु जनपद से बाहर जाना पड़ता था। अब जनपद में पोषण पुनर्वास केन्द्र पर ही कुपोषित बच्चों को 14 दिनों तक भर्ती रखने, भोजन, विशेषज्ञ चिकित्सक व न्यूट्रीशियनिष्ट के विशेष इंतजाम उपलब्ध रहेंगें।
जिलाधिकारी ने बच्चों की माताओं एवं अभिभावकों से अपील की कि कम से कम 14 दिन पोषण पुनर्वास केन्द्र में रह कर बच्चों का समुचित इलाज कराएं, यहां पर मिलने वाले पौष्टिक आहार का बच्चे को सेवन कराएं जिससे अतिकुपोषित बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाया जा सके,
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. पंकज कुमार विश्नोई ने बताया कि पोषण पुनर्वास केन्द्र पर 10 बेड की सुविधा उपलब्ध है जहां एक बार में 10 बच्चे 14 दिन तक भर्ती रह कर कुपोषण से मुक्ति पा सकते हैं। साथ ही यह भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आशा द्वारा कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पोषण पुनर्वास
केन्द्र पर रैफर करने के पश्चात आशा को भी प्रोत्साहन राशि प्रदान किए जाने का प्रावधान है। साथ ही भर्ती होने वाले बच्चों की माताओं के लिए भी प्रोत्साहन राशि का प्रावधान है।
जिला कार्यक्रम प्रबन्धक संजीव कुमार राठौर ने बताया कि जनपद में आरबीएसके टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अतिकुपोषित बच्चों की आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्क्रीनिंग कराकर उन्हें चन्दौसी स्थित पोषण पुनर्वास केन्द्र पर इलाज कराने हेतु रैफर किया जाएगा।
इस अवसर पर सीडीपीओ बनियाखेड़ा रचना यादव एवं प्रभारी सीडीपीओ अर्चना अग्रवाल द्वारा आज 06 अतिकुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराया गया।
इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डा. हरवेन्द्र सिंह, अपर शोध अधिकारी महेश चन्द्र गौतम, डा. गौरी वाष्र्णेय, महेश चन्द्र, मुरलीधर आर्य, अनुराग तिवारी, एकांशु वशिष्ठ, गिर्राज किशोर सहित अन्य चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।